मथुरा : मथुरा गैंगरेप केस (Mathura Gangrape Case) में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता के 164 और 161 का बयान दर्ज कराया है. पुलिस मथुरा गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
23 नवंबर को पीड़िता आगरा से दारोगा की परीक्षा देकर अपने दोस्त और उसके एक अन्य साथी के साथ अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान आरोप है कि युवती के दोस्त और उसके एक अन्य साथी ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब बचे हुए दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना कोसीकला में मंगलवार को युवती के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना के मुख्य अभियुक्त तेजवीर सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जो गाड़ी इस वारदात में इस्तेमाल की गयी थी, उसे भी बरामद कर लिया गया था.
इसे भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही महिला से चलती कार में गैंगरेप...
वारदात में शामिल दूसरे आरोपी दिगंबर सिंह, हरियाणा निवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही सबूत के आधार पर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस प्रयास करेगी कि इस मामले में आरोपियों को कठोर सजा मिले.
इसे भी पढ़ें -मथुरा गैंगरेप केसः दोस्त ने ही साथियों के साथ दिया था घटना अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा
कोसीकला थाना इलाके की रहने वाली एक युवती की फेसबुक के माध्यम से तेजवीर सिंह के साथ दोस्ती हुई थी. वह तेजवीर सिंह के साथ अपने घर लौट रही थी. इस दौरान तेजवीर सिंह का एक अन्य साथी दिगंबर सिंह भी कार में मौजूद था. युवती ने आरोप लगाया कि चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सेना में जवान तेजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें -उप्र में कानून-व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार: अखिलेश यादव
इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवती की फेसबुक के जरिए सेना में जवान तेजवीर सिंह नामक युवक के साथ दोस्ती हुई थी. इसके बाद 23 नवंबर को तेजवीर और उसका एक अन्य साथी युवती को आगरा में दारोगा की परीक्षा दिलाने ले गये थे. लौटने के दौरान चलती कार में तेजवीर और उसके दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप