उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः 386 किलोग्राम गांजे के साथ 3 लोग गिरफ्तार - 386 किलोग्राम गांजा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से 386 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

hemp recovered.
386 किलोग्राम गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : May 11, 2020, 6:24 AM IST

मथुराः रविवार को जिले के थाना शेरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां ट्रक से गांजे की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 386 किलोग्राम गांजा बरामद किया. बरामद गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.

386 किलोग्राम गांजा बरामद
जिले के थाना शेरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रक से गांजे की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस और एसओजी टीम शेरगढ़ छाता मार्ग पर चेकिंग करने लगी. इस दौरान एक ट्रक की तलाशी लेने पर तीन व्यक्ति उसमें से कूदकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त आनंद, लक्ष्मी और प्रेमपाल उड़ीसा से ज्वार की बोरियों के नीचे लगभग 386 किलोग्राम गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. इन बोरियों को वह मथुरा और उसके आसपास के जिलों में सप्लाई करते. गांजे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details