मथुराः प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम पर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एक धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी. अभियुक्त ने पैसा न मिलने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पत्र मिलते ही पूरे आश्रम में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. आश्रम में जिस समय पत्र मिला, उस समय अनिरुद्धाचार्य मध्य प्रदेश के इंदौर में भागवत कथा कर रहे थे. इसके बाद उन्हें वहां भी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को धमकी वाला अभियक्त गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त का नाम सुरेश कुमार है, जो बल्लभगढ़ फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि परिजनों के इलाज कराने के चलते उस पर करीब 1.5 लाख का कर्ज हो गया था. वह पिछले 1 महीने के आसपास से वृंदावन में रह रहा था. कई बार वह अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम में भोजन प्रसाद भी ग्रहण करता था. आश्रम में लोगों को आता-जाता देख उसे लगा कि यहां से पैसे मिल सकते हैं. इसीलिए उसने धमकी भरा पत्र भेजा था.