मथुरा: वृंदावन पुलिस ने भिक्षुओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी था और भिक्षुओं से पैसे छीनता था. पैसा न देने पर वह भिक्षुओं की हत्या कर देता था.
पैसे छीनने के लिए करता था भिक्षुओं की हत्या, गिरफ्तार - mathura police
वृंदावन पुलिस ने भिक्षुओं की हत्या मामले में एक भिखारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी था और पैसों के लिए भिक्षुओं की हत्या कर देता था.
तीन अन्य भिक्षुकों को किया था घायल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना वृंदावन में 17 की रात एक भिक्षु का शव मिला था. शव पर चोटों के निशान भी मिले थे. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही थी और न ही किसी ने तहरीर दी थी. पोस्टमार्टम में चोटों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 18 तारीख को दो अन्य व्यक्तियों के शरीर पर भी इसी तरह के चोटों के निशान मिले. वह भी भिक्षुक थे. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी तरह से 19 तारीख को भी एक भिक्षु के शरीर के ऊपर भी चोटों के निशान मिले थे. जब यह सारी घटनाओं की जांच की गई तो पूरा मामला खुल गया.