मथुरा:थाना हाईवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शातिर अपराधी जावेद के साथी को भी शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. जो पहले मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था. यह दोनों लुटेरे आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं में हरियाणा से वांछित चल रहे थे.
क्या है पूरा मामला
- थाना सदर पुलिस को चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वो भागने लगे.
- पुलिस ने उन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने फायर कर दिया.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में जावेद के पैर में गोली लग गई,
- पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
- वहीं, मौके का फायदा उठाकर जावेद का साथी आजम फरार हो गया था.
- जिसे थाना हाईवे पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.