उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ दूसरा लूटेरा भी गिरफ्तार - mathura police encounter

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

पुलिस मुठभेड़ में दूसरा फरार शातिर लुटेरा गिरफ्तार,

By

Published : Sep 8, 2019, 9:20 AM IST

मथुरा:थाना हाईवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शातिर अपराधी जावेद के साथी को भी शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. जो पहले मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था. यह दोनों लुटेरे आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं में हरियाणा से वांछित चल रहे थे.

पुलिस मुठभेड़ में दूसरा फरार शातिर लुटेरा गिरफ्तार,

क्या है पूरा मामला

  • थाना सदर पुलिस को चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वो भागने लगे.
  • पुलिस ने उन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने फायर कर दिया.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में जावेद के पैर में गोली लग गई,
  • पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
  • वहीं, मौके का फायदा उठाकर जावेद का साथी आजम फरार हो गया था.
  • जिसे थाना हाईवे पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में हेलमेट लगाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा कार सवार, हेलमेट न लगाने पर हुआ था चालान


थाना सदर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे जावेद को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे थाना क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details