मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के बाजना रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पचास हजार का इनामी बदमाश रामू घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि यह बदमाश 22 जनवरी को यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा जिला अधिकारी के साथ लूट करने की कोशिश की थी.
मथुरा: जिलाधिकारी के साथ लूटपाट की कोशिश करने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे - crook arrested in mathura
मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश बावरिया गैंग का सदस्य है और पचास हजार का इनामी भी है.
मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश
पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश रामू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जवाबी कार्रवाई करते समय बदमाश रामू घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामू बावरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 23, 2020, 11:52 AM IST