उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी गिरफ्तार, मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई - 50 thousand rewarded crook

मथुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में पुलिस की हरिओम नाम के बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश हरिओम घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

50 हजार का इनामी गिरफ्तार.
50 हजार का इनामी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 31, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 11:54 AM IST

मथुरा:बुधवार की सुबह तड़के जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से 50 हजार इनामी शातिर बदमाश हरि ओम घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वर्ष 2021 में डबल मर्डर की घटना को अंजाम देकर बदमाश हरिओम फरार हुआ था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार की देर रात को चेकिंग अभियान शुरू किया था. तभी शेरगढ़ पैगांव रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आते व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, तभी बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश हरिओम घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश हरि ओम को गिरफ्तार किया है. गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढे़ं-मिर्जापुर: 50 हजार का इनामी हत्यारा गिरफ्तार, 8 साल पहले जमीन विवाद में की थी हत्या

Last Updated : Aug 31, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details