मथुरा:बुधवार की सुबह तड़के जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से 50 हजार इनामी शातिर बदमाश हरि ओम घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वर्ष 2021 में डबल मर्डर की घटना को अंजाम देकर बदमाश हरिओम फरार हुआ था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार की देर रात को चेकिंग अभियान शुरू किया था. तभी शेरगढ़ पैगांव रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आते व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, तभी बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश हरिओम घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.