उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शौक के लिए वन्यजीवों का शिकार करने वाला गिरफ्तार, लूटपाट गिरोह के 3 सदस्य भी चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Dec 21, 2022, 8:53 PM IST

मथुरा पुलिस ने शौक में वन्यजीवों का शिकार करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गिरोह के तीन सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े है.

ETV BHARAT
वन्यजीवों का शिकार करने वाला आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मथुराःजिले की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना शेरगढ़ पुलिस ने शहजादपुर के जंगल से नीलगाय और अन्य वन्यजीवों का शिकार करने वाले को गिरफ्तार किया है. वहीं, थाना राया पुलिस ने अलीगढ़ से मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास लूटा का माल भी बरामद हुआ. गिरोह के सदस्य अलीगढ़ से मथुरा में आकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो देसी बंदूक से शौक के लिए नीलगाय और अन्य वन्यजीवों का शिकार करता था. आरोपी के पास से कारतूस 12 बोर की पेटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है. आरोपी के बेटे अन्तर्राजीय अपराधी हैं. जिन पर मथुरा, हाथरस और हरियाणा राज्य में अनेक मामले दर्ज हैं. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसपी देहात ने इस दौरान जिले में मोबाइल लूट की घटनाओं के आरोपियों के गिरफ्तार होने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाला मोबाइल चोरी के गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी देहात ने बताया कि 17 दिसंबर 2022 मांट रोड पर फोन से बात करते हुए जाती युवती का मोबाइल बदमाश लूटकर फरार हो गए.

एसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों द्वारा 20 नवंबर 2022 को भी एक घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी अलीगढ़ के निवासी है. पुलिस ने जाल बिछाकर मांट रोड पर इनको रोकने का प्रयास किया. जब यह लोग नहीं रुके तो पुलिस ने इनका पीछा करके इनको पकड़ा. आरोपियों के पास से लूटे हुए मोबाइल, अवैध असलहा और नगद भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही एक बाइक भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद की है. ये लोग राया बॉर्डर क्षेत्र पर बड़ी ही आसानी से मोबाइल लूट कर वापस अलीगढ़ चले जाया करते थे. मामले की जांच की जा रही है. विधिक कार्रवाई कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःपारिवारिक न्यायालय में अजब-गजब केस, ईगो के कारण बदल जाते हैं पति पत्नी के रास्ते

ABOUT THE AUTHOR

...view details