उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बॉर्डर पर आवाजाही रोकने के लिए SSP सख्त, खुद कर रहे निगरानी

यूपी के मथुरा जिले से सटे सभी बॉर्डरों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार जायजा ले रहे हैं. ताकि कोई व्यक्ति किसी भी हालत में बॉर्डर क्रॉस न कर सके. उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया बॉर्डरों का जायजा..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया बॉर्डरों का जायजा.

By

Published : Apr 19, 2020, 4:01 PM IST

मथुरा: पूरा विश्व जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से त्रस्त है. इस वायरस ने विश्व भर के लाखों लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जिसके चलते तमाम देश अपने-अपने तरीके से बचाव संबंधी उपाय कर रहे हैं. वहीं भारत सरकार ने पहले 21 दिन फिर तीन मई तक दूसरा लॉकडाउन घोषित कर दिया. ताकि वायरस का फैलाव कम किया जा सके. वहीं मथुरा जिले की पुलिस भी लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया सीमावर्ती इलाकों का जायजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद से सटे बॉर्डरों का भ्रमण किया गया है. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिया गया है कि कोई अनावश्यक जनपद की सीमा को लांघ न पाए. साथ ही पलवल के पुलिस अधीक्षक और अधिकारियों से भी समन्वय बना हुआ है. लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए बॉर्डर सील किए गए हैं और वहां पर अधिकारी 24 घंटे मौजूद हैं.

बॉर्डर क्रॉस करने वालों पर पुलिस सख्त

एसएसपी ने कहा अगर बेवजह कोई भी व्यक्ति बॉर्डर क्रॉस करता हुआ पाया जा रहा है तो पुलिस ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है. साथ ही क्षेत्राधिकारी और एसडीएम स्वयं इसकी समीक्षा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कोई भी समस्या नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details