उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर आने वाले फैसले को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट पर - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में अयोध्या जन्मभूमि पर आने वाले फैसले को लेकर कृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. मंदिर परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है.

कृष्ण जन्मभूमि

By

Published : Nov 1, 2019, 6:48 PM IST

मथुरा:अयोध्या भूमि विवाद मामले के फैसले की घड़ी नजदीक है, जिसके मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. परिसर के सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से सतर्कता बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. नवंबर माह में राम जन्मभूमि परिसर को लेकर अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की आशंका है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

अयोध्या भूमि विवाद मामले को लेकर बढ़ाई गई कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा.

बढाई जा रही कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा

  • अयोध्या भूमि विवाद को ध्यान में प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता.
  • जनपद में श्री कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
  • जनपद में सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं.
  • परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए हैं, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.


इसे भी पढ़ें -अयोध्या भूमि विवाद मामले के फैसले की घड़ी नजदीक, सतर्क दिखा प्रशासन

श्री कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है. सीसीटीवी कैमरे भी पूरी तरह से दुरुस्त हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है, जिसको लेकर एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं. जन्मभूमि पर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जा रही है.
- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details