मथुरा:अयोध्या भूमि विवाद मामले के फैसले की घड़ी नजदीक है, जिसके मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. परिसर के सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से सतर्कता बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. नवंबर माह में राम जन्मभूमि परिसर को लेकर अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की आशंका है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.
बढाई जा रही कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा
- अयोध्या भूमि विवाद को ध्यान में प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता.
- जनपद में श्री कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
- जनपद में सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं.
- परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए हैं, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.