मथुरा: कान्हा की नगरी में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में तो हड़कंप मच ही गया है. साथ ही जिले में भी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया है.
कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मथुरा पुलिस अलर्ट, कई इलाके सील - कोविद 19 की खबरें
यूपी के मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई है. मथुरा पुलिस की ओर से जनपद के कई क्षेत्रों को सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है.
यहां से आने और जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सघनता से उनको चेक किया जा रहा है. वहीं, पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी हुई है. जो लोग दिल्ली की तबलीगी जमात में से शामिल होकर यहां रुके थे और जिन लोगों के संपर्क में थे. पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही इन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर पूरी तरह आवागमन बंद कर दिया है.
नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.