मथुरा:नए वर्ष के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं की सहूलियत के हिसाब से विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.
एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मथुरा के वृंदावन, बरसाना समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. सभी आने वाले रूट पर पार्किंग की व्यवस्था और फिर वहां पर डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पूरे धार्मिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिविल पुलिस की पीएसी, अभिसूचना की टीम और सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम स्टेबलिश किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी ना हो, उसकी व्यवस्था की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो संदेश है, वह संदेश उन्हें लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं.