उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुली स्वच्छ भारत अभियान की पोल, लोग परेशान - mathura news

मथुरा जिले के सदर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां स्थानीय लोग और व्यापारी जलभराव की समस्या से परेशान है. इन लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

जलभराव से लोग परेशान.
जलभराव से लोग परेशान.

By

Published : Nov 24, 2020, 4:24 PM IST

मथुरा:जनपद के सदर क्षेत्र में काफी समय से व्यापारी और स्थानीय लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस संबंध में कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि आवागमन में तो परेशानियां होती ही हैं, जलभराव के कारण दुकानों पर ग्राहक भी नहीं पहुंच पाते. इसके चलते व्यापारियों को खासा नुकसान होता है.

जलभराव से लोग परेशान.
नगर निगम के दावे जमीनी हकीकत पर कुछ और ही कहते हैं. एक तरफ तो नगर निगम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को साफ और स्वच्छ रखने की बात कहता है, वहीं जनपद के सदर क्षेत्र में काफी समय से जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों और व्यापारी को परेशानी हो रही है. व्यापारियों का कहना है कि नालिया गंदगी से अटी पड़ी हैं. इसके चलते नालियों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों पर भर जाता है. दुकानों के आगे पानी बहने के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते. वहीं, आवागमन में भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details