उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, वोटरों को लुभाने के लिए मंगाई गई थी - गोवर्धन थाना मथुरा

मथुरा पुलिस ने यूपी निकाय चुनाव के दौरान मतदाताओं में बांटने के लिए लाई गई शराब की खेप पकड़ ली है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य़ की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 8:04 AM IST

मथुरा पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा.

मथुरा :निकाय चुनावों को जहां एक और मथुरा प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और सुरक्षित कराने के लिए द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं तो वहीं दूसरी ओर निकाय चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर लोगों को अपनी ओर रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बहुत से प्रत्याशी अवैध हथकंडे भी अपना रहे हैं.

जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलेज से मथुरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में अवैध शराब वोटरों को लुभाने के लिए मंगाई गई थी. आरोप एक निर्दलीय प्रत्याशी पर है. पुलिस के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी ने षड्यंत्र रच कर चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब मंगाई थी.

मथुरा पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा.

पुलिस के अनुसार आरोपी गोवर्धन नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी का पति बताया जा रहा है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार करते हुए दो अवैध बंदूक के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस असली गुनहगारों तक पहुंचने के लिए सुरागरसी कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि टेलीफोन द्वारा सूचना मिली थी कि गोवर्धन थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है. संदेह के घेरे में आए आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में माइक नहीं चलने पर इमरान मसूद को आया गुस्सा, माइक फेंक कर सुनाई खरी-खोटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details