मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों द्वारा अभद्रता करने के साथ ही जमकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद नगर निगम की टीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसीलिए नगर निगम टीम प्रेम मंदिर के समीप सड़क और फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए पहुंची थी.
क्या है पूरा मामला:एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, ऐसी ही कहावत शनिवार को धर्म नगरी वृंदावन में उस समय चरितार्थ नजर आई जब अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने जमकर अभद्रता के साथ ही मारपीट भी की. दरअसल नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रेम मंदिर के समीप सड़क और फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण हटवाया जा रहा था.
अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ मारपीट, पांच गिरफ्तार
मथुरा में सड़क से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने अभद्रता और मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं:नगर निगम के प्रवर्तन दल पर हमला करने के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज
इसी दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम टीम के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी. यहां पुलिस के साथ भी मारपीट की गई. वहीं, टीम प्रभारी राहुल चतुर्वेदी द्वारा राजेंद्र, अनिल, शीतल उर्फ प्रकाशी, रीता एवं कुसमा के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने पांचों नामजदों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप