मथुराः निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन किए गए. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर 2 मेयर प्रत्याशियों में तकरार हो गई. श्यामसुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया और राजकुमार रावत के अधिवक्ताओं की रिटर्निंग ऑफिसर के सामने गर्म गर्मी होती रही. दोपहर बाद करीब 4 बजे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कांग्रेस का असली प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया को मानते हुए हाथ का पंजा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जबकि राजकुमार रावत निर्दलीय के तौर पर जीप का चुनाव चिह्न दिया गया.
मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने विनोद अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय और निर्दलीय राजकुमार रावत के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. अधिवक्ता ने रवि सुंदर उपाध्याय ने बताया कि न्यायिक विधिक प्रक्रिया लेने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया को कांग्रेस चुनाव चिह्न हाथ का पंजा आवंटन किया है. यहां पहले चरण में 4 मई को मतदान होना है.उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.