उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद हेमामालिनी ने ब्रजभूमि को दी सौगातें, कहा गांवों में भी होगा विकास - Mathura latest news

मथुरा में अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान 20 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

etv bharat
सांसद हेमा मालिनी ने कहा गांव का भी होगा विकास

By

Published : Sep 23, 2022, 3:32 PM IST

मथुराःशुक्रवार को सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) ने चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राजीव भवन (Rajiv Bhawan) पहुंचकर कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सांसद ने बताया कि मुख्यालय से गांवों को भी जोड़ा जाएगा. शहर में विकास कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं. उसी तरह गांवों में भी विकास की कमी नहीं छोड़ी जाएगी. इस विकास कार्य में केंद्र और राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.


बता दें कि सांसद हेमा मालिनी ने चार दिवसीय दौरे पर मथुरा में रही. इस दौरान उन्होंने दौरे के तीसरे दिन सांसद निधि से विकास कार्यों के लिए 20 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि ब्रज वासियों को विकास के क्षेत्र में कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से विकास कार्य हो रहे हैं जो पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण नहीं हो पाए थे.

सांसद हेमा मालिनी ने गांव के लिए कही ये बातें

नेशनल हाईवे से सफर में लगेगा कम समय
मथुरा पीलीभीत नेशनल हाईवे (Mathura Pilibhit National Highway) जोड़ने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार का यह प्रोजेक्ट 14 हजार करोड़ और 4000 करोड़ रुपये का है. मथुरा पीलीभीत हाईवे नेशनल हाईवे एनएच 2 आगरा मथुरा से जोड़ दिया जाएगा. इससे लोगों को सफर में कम समय लगेगा. यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. कुछ अड़चनें आ रही थी. लेकिन वो सब समय पर दूर हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- मथुरा में बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

दौरे के अंतिम दिन सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की. कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो. सांसद ने बताया कि शुक्रवार को 20 योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया. मथुरा वृंदावन नगर निगम नगर पंचायत और नगर पालिका को जोड़ने वाली योजनाओं का शिलान्यास हुआ. मेरा सपना है कि मैं मथुरा में बहुत काम करूं. सांसद निधि के माध्यम से काम किया गया है. 2 साल पहले कोरोना काल होने के कारण विकास कार्य नहीं हो सके थे. इससे बहुत बड़ा काम हमने शुरू किया है जो कि मथुरा जिले के लिए बहुत ही जरुरी था. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे मथुरा-पीलीभीत का 14000 करोड़ और 4000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट चल रहा है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू

ABOUT THE AUTHOR

...view details