मथुरा: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फैंस में मायूसी छाई है. फैंस भगवान से अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच मशहूर अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी. वीडियो में उन्होंने बताया कि खबर फैल रही है कि मैं अस्पताल में एडमिट हूं और मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मैं अपने चाहने वालों को कहना चाहती हूं कि मैं एकदम स्वस्थ हूं, अपने घर पर हूं. भगवान श्री कृष्ण की कृपा से मैं एकदम ठीक हूं और मेरे चाहने वाले बिल्कुल भी चिंता न करें.
हेमा मालिनी ने जारी किया वीडियो संदेश, फैंस से कहा- मैं ठीक हूं - मथुरा समाचार
मशहूर अभिनेत्री और भाजपा से सांसद हेमा मालिनी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एक और वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को संदेश दिया है कि कुछ लोग यह सुनकर परेशान हैं कि मेरी तबीयत खराब है और मैं अस्पताल में हूं, जबकि ऐसा नहीं है मैं बिल्कुल ठीक हूं और अपने घर पर हूं.
मशहूर अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी लॉकडाउन की शुरुआत से ही वीडियो जारी कर जनपद वासियों को अलग-अलग संदेश देती आई हैं. इस बीच कुछ विपक्षी पार्टियों ने हेमा मालिनी की गुमशुदगी के भी पोस्टर लगाए थे और कहा था कि जब से कोरोना महामारी फैली है तभी से हेमा मालिनी ने जनपद का रुख नहीं किया है. उन्होंने यह नहीं देखा कि आखिर जनपदवासी किस हाल में है. वह वीडियो जारी कर केवल अपने बारे में जानकारी देती रहती हैं. इस क्रम में हेमा मालिनी ने अपना एक और वीडियो जारी किया है. इसमें वह कहती दिख रही हैं कि कुछ लोग मेरे बीमार होने की न्यूज सुनकर बहुत ही परेशान हैं. ऐसा कुछ नहीं है, आई एम परफेक्टली ऑल राइट. बाय द ग्रेस ऑफ लॉर्ड कृष्णा.
हेमा मालिनी ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं हॉस्पिटल में एडमिट हूं... ऐसी कुछ न्यूज हर जगह चल रही हैं, लेकिन मेरे चाहने वालों को मैं यह कहना चाहती हूं मुझे कुछ नहीं हुआ है. मैं बिल्कुल ठीक हूं. आपकी कृपा से, भगवान श्री कृष्ण की कृपा से मैं एकदम ठीक हूं. अपने घर पर हूं लोग मेरे बारे में चिंता न करें.