मथुराः फिल्म अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आगामी बजट को लेकर मिली. इस दौरान सांसद ने मथुरा के व्यापारियों की समस्या को लेकर वित्त मंत्री को एक ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एक बार मथुरा आकर व्यापारियों से मुलाकात करें.
दरअसल, तीन दिन पहले सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में व्यापारियों की समस्या और बजट में सुझाव को लेकर विस्तृत चर्चा की थी. जिसमें मथुरा के साथ कई अन्य जनपदों के सैकड़ों व्यापारी तथा इन्वेस्टर्स शामिल हुए थे. इस दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है की कोई सरकार इन्वेस्टर के लिए मौका दे रही है. उन्होंने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी यहां आएं और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें. वहीं, सांसद ने वृंदावन में कॉरिडोर को लेकर कहा था कि वहां पर विरोध कुछ नहीं है. सबके अनुकूल ही वहां काम कराया जाएगा. इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर कुछ समस्या सांसद को बताई थी.