मथुरा: अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तिथि घोषित होने के बाद मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में भी साधु संत की गतिविधियां तेज हो गई है. अब कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ऐलान किया है कि जब तक मंदिर परिसर से अवैध शाही ईद गाह मस्जिद नहीं हटाई जाती तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.
मंदिर के पास कोई भी मस्जिद नहीं होनी चाहिएःहिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन जो कि भगवान श्री कृष्ण का पूजनीय स्थल है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिषद से जब तक अवैध अतिक्रमण मस्जिद नहीं हटया जाता, तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. चाहे मेरे प्राण ही क्यों ना चले जाएं. जिस तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, उसी तरह मथुरा में भी श्रीकृष्ण का मंदिर होना चाहिए. मंदिर के पास कोई भी मस्जिद नहीं होनी चाहिए.
दो याचिकाओं में वादी हैं हिंदू नेता:हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा नेश्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण और मीना मस्जिद हटवाने को लेकर लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं. फिलहाल, न्यायालय में एक दर्जन श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण से संबंधित याचिकाएं विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित याचिका पर 9 नवंबर को सुनवाई होनी है.