उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा का ऐलानः जब तक जन्म भूमि परिसर से मस्जिद नहीं हटाई जाती, तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा - कृष्ण जन्मभूमि पर बनी मस्जिद

हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने ऐलान किया है कि जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि पर बनी अवैध शाही ईद गाह मस्जिद(Krishna Janmabhoomi Eidgah Mosque controversy) को नहीं हटाया जाता तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

Etv Bharat
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 6:57 PM IST

हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने दी जानकारी

मथुरा: अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तिथि घोषित होने के बाद मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में भी साधु संत की गतिविधियां तेज हो गई है. अब कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ऐलान किया है कि जब तक मंदिर परिसर से अवैध शाही ईद गाह मस्जिद नहीं हटाई जाती तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

मंदिर के पास कोई भी मस्जिद नहीं होनी चाहिएःहिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन जो कि भगवान श्री कृष्ण का पूजनीय स्थल है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिषद से जब तक अवैध अतिक्रमण मस्जिद नहीं हटया जाता, तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. चाहे मेरे प्राण ही क्यों ना चले जाएं. जिस तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, उसी तरह मथुरा में भी श्रीकृष्ण का मंदिर होना चाहिए. मंदिर के पास कोई भी मस्जिद नहीं होनी चाहिए.

दो याचिकाओं में वादी हैं हिंदू नेता:हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा नेश्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण और मीना मस्जिद हटवाने को लेकर लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं. फिलहाल, न्यायालय में एक दर्जन श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण से संबंधित याचिकाएं विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित याचिका पर 9 नवंबर को सुनवाई होनी है.

इसे भी पढ़े-स्वामी विश्वात्मानंद बोले, मंदिरों के पास की जमीन एक्वायर करे सरकार, ताकि ना हो मंदिर-मस्जिद विवाद

मंदिर तोड़कर मस्जिद का अवैध निर्माण: श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मुगल शासक औरंगजेब ने उत्तर भारत के प्रमुख मंदिरों को तोड़कर अवैध मस्जिदों का निर्माण किया था. जिसमें मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि अयोध्या राम मंदिर और बनारस में बाबा विश्वनाथ का मंदिर मुख्य है. मुगल शासक औरंगजेब की मनशा थी, हिंदुओं को प्रताड़ित करके मुसलमान बनाया जाए. औरंगजेब कभी नहीं चाहता था कि सनातन धर्म देश का नेतृत्व करें.


यह भी पढ़े-जामा मस्जिद विवाद: सीढ़ियों से लोगों के आवागमन पर रोक की मांग पर सुनवाई 27 अक्टूबर को

ABOUT THE AUTHOR

...view details