मथुराःशासन की मंशा के अनुरूप मथुरा पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों को चिन्हित कर उनके द्वारा अर्जित धन से बनाई गई संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से मथुरा के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को पुलिस ने कल्पतरु कंपनी की लगभग 265 बीघा जमीन को कुर्क किया गया. कल्पतरु कंपनी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी करने जैसे संगीन धाराओं में कुल 46 मामले पंजीकृत हैं.
Mathura Crime News: मथुरा में कल्पतरु कंपनी की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त - मथुरा की खबरें
मथुरा पुलिस (mathura police) गैंग बनाकर अपराध करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के 6 आरोपियों की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त किया है.
![Mathura Crime News: मथुरा में कल्पतरु कंपनी की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त Mathura Crime News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17721912-thumbnail-4x3-image.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने शुक्रवार को बताया कि सरकार द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस मुख्यालय के लगातार निर्देश प्राप्त होते हैं कि माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए. इसी के तहत गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 एक कल्पतरु कंपनी की लगभग 265 बीघा जमीन को शुक्रवार को कुर्क किया गया. उन्होंने बताया कि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े 66 करोड़ के आसपास है. जनपद में यह एक चर्चित धोखाधड़ी का मामला था. इसमें कुल लगभग 46 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर अभियुक्त फरार हो गए थे. जिसमें 6 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद कल्पतरु कंपनी की यहां 265 बीघा जमीन अपराध से अर्जित पैसों से बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि साथ ही कंपनी की और संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसी तरह गैंगस्टर एक्ट में अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर उनकी संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की ऐसी संपत्तियों को भविष्य में भी कुर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के नाम से यहां पर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि कई और मामलों में विवेचना की जा रही है. इसमें आगे और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.