उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः अब पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रहेंगे शव, निजी संस्था ने दान किया डीप फ्रीजर - mathuira latest news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा जागृति संस्था के द्वारा मथुरा जिले के पोस्टमार्टम गृह को एक डीप फ्रीजर दान किया है. अब पोस्टमार्टम गृह में शवों को कई दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा.

मथुरा पोस्टमार्टम गृह को दान किया एक डीप फ्रीजर.

By

Published : Sep 23, 2019, 4:50 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 5:03 PM IST

मथुरा: निजी संस्था ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा जागृति ने जिले के पोस्टमार्टम गृह को डीप फ्रीजर दान किया गया है. जनता की समस्या को समझते हुए संस्था ने फ्रीज दानकर खुशी जाहिर की है.

मथुरा पोस्टमार्टम गृह को दान किया एक डीप फ्रीजर.

कई बार एक्सीडेंट के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस पोस्टमार्टम गृह ले जाती है, और शिनाख्त ने हो पाने तक शव को वहीं छोड़ देती है. कई दिन शव रखे रहने से सड़ जाती है जिससे कि उन शवों को परिजन पहचान नहीं पाते और पहचान भी गए तो ले जाने में खासा दिक्कत होती है.

इसे भी पढ़ेंः- दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा


पोस्टमार्टम गृह में शव की सुरक्ष की समस्या को समझते हुए निजी संस्था ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा जागृति ने पोस्टमार्टम गृह पर एक आधुनिक डीप फ्रीजर शवों को रखने के लिए दान किया है. अब पोस्टमार्टम गृह पर कई दिनों तक शव को आसानी से रखा जा सकेगा.

Last Updated : Sep 23, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details