उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मामूली बात पर दबंगों ने सगे भाइयों को किया लहूलुहान - मथुरा की खबर

यूपी के मथुरा में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दबंगों ने सगे भाइयों को किया लहूलुहान

By

Published : Oct 28, 2019, 5:21 PM IST

मथुरा:जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौली प्याऊ पर हलवाई की दुकान चलाने वाले दो सगे भाइयों को दबंगों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. जानकारी में पता चला है कि मामूली बात को लेकर दबंगों द्वारा हलवाई की दुकान चलाने वाले सुरेंद्र यादव और उनके भाई को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर घटना की जांच में जुट गई है.

दबंगों ने सगे भाइयों को किया लहूलुहान

जानें पूरा मामला

  • सदर बाजार थाना क्षेत्र के रेजिमेंटल बाजार के रहने वाले 50 वर्षीय सुरेंद्र यादव की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौली प्याऊ पर हलवाई की दुकान है.
  • हमेशा की तरह सोमवार को भी सुरेंद्र यादव अपनी दुकान पर गए थे.
  • दुकान के पास में ही रहने वाले रामेश्वर अग्रवाल से उनका पिछले काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है.
  • सुरेंद्र यादव जैसे ही अपनी दुकान पर पहुंचे तो रामेश्वर अग्रवाल ने उनके साथ गाली-गलौज की.
  • सुरेंद्र यादव ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो रामेश्वर अग्रवाल मारपीट पर उतारू हो गया.
  • यह देख सुरेंद्र यादव ने अपने भाई किशोर यादव को फोन करके बुला लिया.
  • किशोर यादव जब धौली प्याऊ स्थित हलवाई की दुकान पर पहुंचे तब तक कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया था.
  • रामेश्वर यादव ने भी अपने परिजनों के साथ अपने पुत्रों को भी बुला लिया था.
  • इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें किशोर यादव और सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details