उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में जिला संयुक्त चिकित्सालय बना 5वां कोविड अस्पताल - जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल

मथुरा में जिलाधिकारी ने बढ़ते कोरोना को लेकर सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता और सीएमएस के साथ चर्चा की. इस दौरान 5वें कोविड अस्पताल में मिलने वाली व्यवस्थाओं को जाना. वहीं उन्होंने कहा कि जनपद वासियों के इलाज में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगा हुआ है.

मथुरा में जिलाधिकारी ने की बैठक
मथुरा में जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Apr 21, 2021, 12:08 PM IST

मथुरा : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है. ऐसे में किसी भी कोरोना मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में जहां अभी तक मथुरा जिले में मुख्य रूप से 4 कोविड अस्पताल कार्यरत हैं. लेकिन, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय को अब जिले का पांचवां मुख्य कोविड अस्पताल बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि जनपद मथुरा में मुख्य रूप से 4 कोविड अस्पताल कार्यरत हैं. पांचवा कोविड हॉस्पिटल वृंदावन में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय को बनाया गया है. इस समय कोविड के विभिन्न हॉस्पिटल में से केडी मेडिकल कॉलेज, के एम मेडिकल कॉलेज है और प्राइवेट हॉस्पिटल में रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल और नियति हॉस्पिटल हैं. इसके अतिरिक्त लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई है.

हॉस्पिटल में सेंट्रल ऑक्सीजन की सप्लाई लाइन चालू

मथुरा में 5वां कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है. इस हॉस्पिटल में सेंट्रल ऑक्सीजन की सप्लाई लाइन भी चालू हो गई है. यहां पर जो सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ है उनकी ड्यूटी लगा दी गई है और हॉस्पिटल अब चलने के लिए तैयार है. इस हॉस्पिटल में 100 बेड हैं. जिसमें से 54 बेड सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई के हैं और बाकी के जो बेड हैं उन पर भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. यहां पर 3 शिफ्ट में सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर लगाए जाएंगे. अब मथुरा में कोविड मरीजों का इलाज और भी आसानी से हो सकेगा. जनपद वासियों के इलाज में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगा हुआ है.

जिला ने की जरूरी व्यवस्थाओं पर बात

जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे डीएम नवनीत चहल ने सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता और सीएमएस के साथ चर्चा की. इल दौरान कोरोना को लेकर जरूरी व्यवस्थाओं पर बात हुई. साथ ही डॉक्टर और अन्य स्टाफ की ड्यूटी नियत की गई. इस बैठक में डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-आज सुबह UP में मिले 2,218 नए मरीज, ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत

ABOUT THE AUTHOR

...view details