मथुराःलॉकडाउन के चलते व्यापारियों को भी आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है. दुकानों के न खुलने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. सरकार के नए आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने भी जिले के ग्रामीण इलाकों में लगभग सारी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है.
मथुराः डीएम ने ग्रामीण इलाकों में दी दुकान खोलने की अनुमति - दुकानों को खोलने की इजाजद
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं शहर के हॉटस्पॉट एरिया, कंटेंटमेंट जोन, प्रतिबंधित एरिया में अभी भी दुकानें बंद रहेंगी.
निर्माण संबंधी कार्य करने की इजाजत
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग सारी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है. शहर के हॉटस्पॉट एरिया, कंटेंटमेंट जोन, प्रतिबंधित एरिया को छोड़कर बाकी सभी एरिया में निर्माण संबंधी कार्य करने की इजाजत है.
जिलाधिकारी ने बताया कि सीमेंट और सरिया आदि के गोदाम को खोलने की अनुमति दी गई है. उसमें केवल शर्त है कि जो भी इस तरह के निर्माण कार्य होने हैं वह प्रशासन से अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर संबंधित थाना अध्यक्षों को अवगत करा दें. वहीं इंडस्ट्री को भी चलाने के लिए पहले सूचना पत्र भर कर प्रशासन को दें.