मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट और सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में दो याचिकाओं पर सोमवार सुबह सुनवाई हुई. एक घंटे बहस होने के बाद जिला न्यायालय कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 जनवरी और सीनियर डिवीजन कोर्ट ने अगली सुनवाई 29 जनवरी को तय की है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता द्वारा दायर की गई आपत्ति को कोर्ट ने खारिज करते हुए अगली सुनवाई 28 जनवरी को तय की है.
अतिक्रमण मुक्त कराने के मामले में 28 को होगी सुनवाई
सोमवार सुबह जिला न्यायालय कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की याचिका पर सुनवाई शुरू की. प्रतिवादी पक्ष शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता ने न्यायालय में बहस की और वादी पक्ष से हरिशंकर जैन ने बहस की. कोर्ट ने वादी और प्रतिवादी पक्ष की बहस एक घंटे सुनने के बाद अगली सुनवाई 28 जनवरी को तय की है. इस दौरान कोर्ट ने शाही ईदगाह कमेटी की आपत्ति को खारिज कर दिया.
डिक्री रद्द करने के मामले में 29 को होगी सुनवाई
भगवान श्रीकृष्ण के वंशज बताने वाले मनीष यादव हिंदू आर्मी चीफ संगठन द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में दोपहर 2 बजे शुरू हुई. यह सुनवाई केशव देव मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान सोसायटी के बीच हुई डिक्री को रद्द कराने को लेकर हुई. 30 मिनट की बहस के बाद सिविल जज ने अगली सुनवाई 29 जनवरी को तय की है.