उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जिला प्रशासन ने लोगों को दी बड़ी राहत - mathura latest update

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-3 के दौरान लोगों को बड़ी राहत दी है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान जिले में फंसे दूसरे शहर के लोगों को अपने निजी वाहन से घर जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए लोगों को जिला प्रशासन से पास लेना पड़ेगा.

etv bharat
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

By

Published : May 6, 2020, 10:21 PM IST

मथुरा: नोबेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के दौरान कई लोग अपने घरों से दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं. ऐसे में लॉकडाउन-3 में सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कुछ छूट दी है. जिसके बाद मथुरा के जिला प्रशासन ने भी लोगों को थोड़ी राहत दी है. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि, प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान मथुरा में फंसे दूसरे शहर के लोगों को अपने निजी वाहन से घर जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन से पास लेना पड़ेगा.

जिले में फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार से मांगी अनुमति

इसके साथ ही डीएम ने बताया कि, मथुरा में फंसे दूसरे राज्यों और शहरों के रहने वाले मजदूरों को वापस उनके घर भेजने के लिए प्रशासन ने सरकार से अनुमति मांगी है और सरकार की तरफ से इजाजत मिलने के बाद मजदूरों को घर भेजने का काम शुरू होगा.

जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि, शासन के निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे दूसरे राज्यों के जो लोग घर लौटना चाहते हैं उसके लिए प्रशासन ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है. राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद ऐसे लोगों को वापस उनके घर भेज दिया जाएगा.

लोगों को दूसरे जनपद में आने-जाने की छूट

इसके अतिरिक्त जनपद में फंसे टूरिस्ट, छात्र या सामान्य व्यक्ति अपने वाहन से किसी दूसरे जिले में जाना चाहते हैं तो वह प्रभारी अधिकारी से पास प्राप्त करने के बाद प्रदेश के किसी भी जनपद में आवश्यकता अनुसार जा सकते हैं.

शादी-विवाह के लिए आने-जाने की मिलेगी छूट

इसके साथ ही शादी-विवाह के लिए एक निश्चित संख्या में लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए नगरीय क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट और ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा अनुमति लेनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details