मथुरा: नोबेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के दौरान कई लोग अपने घरों से दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं. ऐसे में लॉकडाउन-3 में सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कुछ छूट दी है. जिसके बाद मथुरा के जिला प्रशासन ने भी लोगों को थोड़ी राहत दी है. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि, प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान मथुरा में फंसे दूसरे शहर के लोगों को अपने निजी वाहन से घर जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन से पास लेना पड़ेगा.
जिले में फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार से मांगी अनुमति
इसके साथ ही डीएम ने बताया कि, मथुरा में फंसे दूसरे राज्यों और शहरों के रहने वाले मजदूरों को वापस उनके घर भेजने के लिए प्रशासन ने सरकार से अनुमति मांगी है और सरकार की तरफ से इजाजत मिलने के बाद मजदूरों को घर भेजने का काम शुरू होगा.
जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि, शासन के निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे दूसरे राज्यों के जो लोग घर लौटना चाहते हैं उसके लिए प्रशासन ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है. राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद ऐसे लोगों को वापस उनके घर भेज दिया जाएगा.