उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः जिला प्रशासन ने मंडी का समय बदला, दुकानें भी रहेगी बंद - up latest news

यूपी के मथुरा जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सब्जी व फल मंडी का समय बदल दिया है. साथ ही रोजमर्रा के सामान की दुकानों के खुलने पर भी रोक लगाई गई है.

etv bharat
मथुरा जिला प्रशासन ने मंडी का समय बदला, दुकानें भी रहेगी बंद

By

Published : Apr 26, 2020, 9:03 PM IST

मथुराःजनपद में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के कारण जिला प्रशासन ने फेरबदल किया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब तक जिले में मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मथुरा जिला प्रशासन द्वारा बड़ा फेरबदल करते हुए मूलभूत आवश्यकताओं की दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी है.

जिला प्रशासन ने मंडी का समय बदला.

सब्जी मंडी के खुलने का समय बदला

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए मथुरा जिला प्रशासन ने रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानो के खुलने पर रोक लगा दी है. साथ ही सब्जी और फल मंडी के खुलने के समय को भी बदल दिया है. जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि मथुरा मंडी समिति के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. पहले फल और सब्जी मंडी को सुबह 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुलने का समय दिया गया था. मंडी परिसर में सब्जी रिटेलरों के अलावा भी लोग भी मंडी में जाकर भीड़ इकट्ठी कर रहे थे, जिससे डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं हो पा रहा थी.

किए गए फेरबदल के बाद केवल रिटेलर या फुटकर विक्रेता ही सब्जी मंडी से सामान ले जाकर डोर टू डोर डिलीवरी करेंगे. रविवार से रात्रि 12:00 से सुबह 4:00 बजे तक ही मंडी को खोले जाने का आदेश पारित किया गया है. जिले में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए जिला प्रशासन ने इस तरह के बदलाव करने का फैसला लिया है.

इसे पढ़ें- मथुरा में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details