उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura Crime : छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर पथराव, ग्रामीणों ने छीनी राइफल, 3 पुलिसकर्मी घायल

मथुरा में महिला से छेड़खानी की शिकायत पर गांव में पहुंची पुलिस (attack on police) पर लाेगाें ने पथराव कर दिया. इससे खलबली मच गई. गांव में भारी पुलिस बल के पहुंचने पर आराेपी माैके से फरार हाे गए.

मथुरा में पिटाई से घायल पुलिसकर्मियाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा में पिटाई से घायल पुलिसकर्मियाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Feb 2, 2023, 2:14 PM IST

मथुरा में पिटाई से 3 पुलिसकर्मी घायल हाे गए.

मथुरा :जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र की महिला से बुधवार देर रात बंडपुरा गांव के युवकाें ने छेड़खानी कर दी. महिला ने इसकी शिकायत मगोर्रा थाने में की. रात 3 बजे के लगभग पुलिस टीम बंडपुरा गांव में पहुंच गई. इस दौरान आराेपियाें के परिजनाें और कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडाें और पत्थराें से पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें 2 एसआई और एक हेड कांस्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हाे गए. दबंगाें ने राइफल भी छीन ली. आला अफसराें काे घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद गांव में भारी पुलिस बल भेजा गया. आराेपी गांव से फरार हैं.

पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला की शिकायत पर 6 लोगों के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है. घायल पुलिसकर्मियाें का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसआई उदयवीर सिंह ने बताया कि मगोर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला रात में किसी काम से घर से निकली थी. इस दौरान बंडपुरा गांव के कुछ युवकों ने उसका रास्ता राेक लिया. महिला के साथ उन्हाेंने छेड़खानी की. महिला ने कुंडल लूटने के अलावा जबरन बाइक पर बैठाने का भी आराेप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस देर रात आरोपियों की तलाश में बंडपुरा गांव में पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पथराव के साथ ही लाठी-डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी. कुछ ग्रामीण पुलिस की राइफल भी छीनकर फरार हो गए.

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया. हालांकि आरोपी तब तक मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, महिला की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें :Mathura में बड़े भाई के साथ शराब पी रहे दोस्त को टोका तो मार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details