उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर किए गिरफ्तार - मथुरा में मुठभेड़ के दौरान हथियार तस्कर गिरफ्तार

मथुरा की थाना जैत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आझई अंडर पास के पास दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक बदमाश अली हुसैन के बाएं पैर में गोली लग गई है. अली हुसैन हथियार तस्कर अली हुसैन हाजी मूसा का बेटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 9:06 AM IST

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर किए गिरफ्तार.

मथुरा : जनपद मथुरा की थाना जैत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान आझई अंडर पास के पास दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पांच अदद तमंता 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस, दो जिंदी कारतूस 315 बोर, चोरी की एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की है. पकड़ा गया एक बदमाश अली हुसैन हाजी मूसा का बेटा है. उसके पिता द्वारा हथियार बनाकर दूसरे राज्यों में सप्लाई हेतु भेजे जाते हैं. जिनके विरुद्ध हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि जगहों पर अवैध हथियारों की तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत हैं.


एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जैत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध शस्त्र के तस्कर हाजी मूसा के कुछ लोग अवैध शस्त्रों की सप्लाई करने के लिए यहां आ रहे हैं. इस सूचना पर जैत थाना की पुलिस द्वारा चेकिंग प्रारंभ कराई गई. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया गया .

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अली हुसैन जिसके बाएं पैर में गोली लग गई. उसको गिरफ्तार किया गया है. अली हुसैन हाजी मूसा का ही बेटा है. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र की भी गिरफ्तारी हुई है. बदमाशों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र जिससे पुलिस टीम पर फायर किया गया था. पांच 315 बोर के अवैध असलहा बरामद हुए हैं. जिनको यह सप्लाई करने के लिए आए थे. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इसमें पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. यह जानकारी करने का प्रयास किया जा है कि अवैध शस्त्रों की सप्लाई कहां होनी थी.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े के बीच कूदी यूपी पुलिस, कहा- बहस से करें परहेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details