मथुरा : नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर शाम ईंट भट्टा के नजदीक एक 15 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि ईंट भट्टे पर ही काम करने वाले दो युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. इसके चलते किशोरी आहत चल रही थी. दुष्कर्म के बाद जब शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी तो किशोऱी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. प्रथमदृष्टया गैंगरेप जैसी बात सामने नहीं आई है. परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई और जांच की जाएगी. वहीं किशोरी के हाथ पर कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी होनी बताई जा रही हैं. हालांकि पुलिस ऐसी किसी बात से इनकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर क्षेत्र में स्थित ईंट भट्टे पर एक किशोरी अपने पिता के साथ मजदूरी करती थी. आरोप है कि दो युवक भी इसी भट्टे पर मजदूरी करते थे. दोनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब किशोरी के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो किशोरी के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद किशोरी का शव बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में ईट भट्टे के नजदीकी पेड़ से लटका मिला.
Mathura Crime News : पेड़ से लटका मिला ईंट भट्ठे पर काम करने वाली किशोरी का शव, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप - नाबालिग ने लगाई फांसी
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया था. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत होकर किशोरी ने जान दे दी.
थाना प्रभारी नौहझील धर्मेंद्र भाटी का कहना है कि किशोरी के शव पेड़ से लटका मिला था. प्रथमदृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है. इस बाबत परिजनों ने भी कोई शिकायत नहीं की है. किशोरी के साथ दुष्कर्म की अफवाह फैलाई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी देहात त्रिगुण बिसेन कहना है कि किशोरी की मौत का प्रकरण संज्ञान में है. किशोरी के किशोरी के चाचा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. पोस्टमार्टम के बाद जैसे भी साक्ष्य सामने आएंगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Agra के मेडिकल स्टोर और पैथोलाॅजी में मरीज भर्ती मिले, अस्पतालों में मिली गड़बड़ियां