मथुरा:जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को स्थिति को नियंत्रित किया जाए. हालांकि जिले में लगातार बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन भी हो रहा है. मंगलवार को जिला न्यायाधीश सहित न्यायालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया.
नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन पूरे जनपद में चल रहा है. मंगलवार को जिला न्यायालय के न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन पुलिस चिकित्सालय पर किया गया.