मथुरा: वृंदावन के मोक्ष धाम परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में कथित गौरक्षकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि 1 गोवंश को लेकर गौरक्षकों के कथित दो गुटों में पहले तो कहासुनी हुई. बाद में कहासुनी मारपीट में बदल गई. मारपीट में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चले. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक गोवंश को लेकर गौरक्षकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट - mathura latest news
मथुरा के वृंदावन में कथित रूप से गौरक्षकों के दो गुटों में झड़प हो गई. एक गोवंश को लेकर दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे व लात-घूसे चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:प्रेमिका की फरमाइशों ने बना दिया लुटेरा, 5 गिरफ्तार
मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कथित गौरक्षकों के दो गुट आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोक्ष धाम परिक्रमा मार्ग क्षेत्र का है. यहां 1 गोवंश को लेकर कथित गौरक्षक दल के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक गुट गोवंश को लेकर जा रहा था तो दूसरे गुट ने रोकना चाहा. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में पहले तो कहासुनी हुई. बाद में कहासुनी मारपीट का रूप ले लिया. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह दोनों गुटों को अलग कर मामले की जांच कर रही है.