मथुरा : मथुरा जनपद में बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश का पुलिसकर्मियों को हड़काने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक पुलिसकर्मियों को सही तरीके से काम करने की नसीहत देते हुए नजर आ रहा हैं. दरअसल, जनपद मथुरा के राया कस्बे में कुछ दिन पूर्व समुदाय विशेष के युवकों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में थाना राया पुलिस द्वारा आरोपी युवकों के विरुद्ध 151 की कार्रवाई कर दी. इससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ता आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठ गए. इसकी सूचना मिलने के बाद भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी थाना पहुंच गए और पुलिस कर्मियों को हड़काने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा विधायक क्षेत्र अधिकारी के सामने ही पुलिसकर्मियों को हड़काते नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के राया कस्बे में कुछ दिनों पूर्व किसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समुदाय विशेष के कुछ युवकों में कहासुनी हो गई थी. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद समुदाय विशेष के युवकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी थी. जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस ने 151 के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी. इससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ता थाने में ही धरने पर बैठ गए और 307 की धारा के तहत कार्रवाई की मांग करने लगे.
इस मामले की जानकारी मिलने पर बलदेव विधानसभा के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी थाने पहुंच गए और पुलिस कर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी क्षेत्र में जमकर जुआ, सट्टा, खनन और जितने भी गैर कानूनी काम हैं वह कराते हैं और बदनामी सरकार की होती है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी बिना पैसे लिए एक भी काम नहीं करते. उन्होंने कहा- अगर भाजपा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंची तो यह सहन नहीं किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.