मथुरा: सिनेस्टार बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित अपने निजी आवास पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार से हवन किया. उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से पारंपारिक हवन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हवन करने से प्राकृतिक माहौल सुंदर बना रहेगा तो वहीं आसपास का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है.
बता दें कि बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी करते हुए 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर हवन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर पर हवन करना हानिकारक नहीं है बल्कि परिवार का माहौल और प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध करता है. हवन सामग्री के तौर पर नीम के पत्ते, हवन सामग्री, लोंग, कपूर, चीनी, सुगंध दायक सामग्री से हवन किया जा सकता है.
हेमा मालिनी ने अपने घर पर किया हवन. पर्यावरण दिवस पर हेमा मालिनी ने किया हवन
सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम घर पर पूजा-पाठ करने के बाद वह हवन जरूर करती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से लगातार पूजा-पाठ करने के बाद वह सुबह और शाम हवन करती हैं. अपने देश में प्राचीन काल से ही हवन करने की परंपरा प्रारंभ से चली आ रही है. हवन करने से प्राकृतिक वातावरण शुद्ध रहता है. सभी समुदाय के लोगों को हवन करना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें:-काशी में पर्यटक ले सकेंगे 'जंगल सफारी' का आनंद
वैश्विक महामारी कोरोना से माहौल हुआ खराब
पिछले डेढ़ वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना काल की आपदा से प्रकृति में हानिकारक वातावरण बन रहा है. परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ मिलकर प्रकृति को सुंदर और शुद्ध बनाने के लिए घर पर हवन करना जरूरी है. इससे प्रकृति हमेशा से मनुष्य के लिए लाभदायक बनी रहती है.