मथुराः लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं, साधु संत लोग उनकी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष और उनकी टीम भी लोगों की मदद के लिए सामने आई है. दरअसल भाजपा कार्यकर्ता ने जिले के राया क्षेत्र में जाकर गरीब लोगों को राशन सामग्री वितरित की.
मथुरा भाजपा जिलाध्यक्ष ने गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग को किया राशन वितरित - 100 व्यक्तियों को भोजन सामग्री वितरित
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने गरीब और असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरित की. साथ ही इन लोगों को भोजन का पैकेट भी उपलब्ध कराया गया.
100 गरीबों को भोजन सामग्री वितरित
जनपद में गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए अब भाजपा कार्यकर्ता व नेता भी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत होल्ला में गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया.
भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत होल्ला गांव में करीब 100 व्यक्तियों को भोजन सामग्री वितरित की गई, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने चिन्हित किया था. यह लोग गरीबी रेखा से नीचे थे, जिनको राशन नहीं मिल पाया था. साथ ही इन लोगों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं.