मथुराःअखिल भारत हिंदू महासभा ने प्राचीन कंस हाथी टीले पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर को मथुरा प्रशासन को चेतावनी दी है. सोमवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की. आरोप लगया है कि इस प्राचीन स्थल पर राजा कंस के हाथियों को टीले पर बांधा जाता था. जिस पर मुस्लिम समुदाय द्वार अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.
Mathura News: हिंदू महासभा ने दी चेतावनी हाथी टीले पर मुस्लिम समाज ने किया कब्जा तो दूसरा रास्ता लेगी हिंदू महासभा
मथुरा में हिंदू महासभा (Mathura All India Hindu Mahasabha)ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर प्राचीन स्थल पर राजा कंस के हाथियो के बांधने वाले स्थान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि के बगल में एक हाथी टीला नामक जगह है. जो अमरनाथ स्कूल के बराबर में है. उस पर मुस्लिम समाज द्वारा बाउंड्री वॉल पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है. यह भगवान की प्राचीन क्रीडा स्थली है. यहां राजा कंस के हाथियों को बांधा जाता था. यह हिंदुओं का प्राचीन धरोहर है. इस समय यह भूमि पुरातत्व विभाग के कब्जे में है. वहां पर मुस्लिम समाज बाउंड्री वॉल कर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है. हिंदू महासभा द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है. इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि वहां से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए. यदि मथुरा प्रशासन इनको संरक्षण देगा, इनको अवैध कब्जा करने देगा तो हिंदू महासभा दूसरा रास्ता निकालेगी. उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 2 दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Holi In Mathura: रंगभरी एकादशी के साथ मंदिरों में शुरू हुई होली