उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अधिवक्ताओं ने दरवेश को दी श्रद्धांजलि, घटना की सीबीआई जांच की मांग - उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की प्रथम महिला चेयरमैन दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की प्रथम महिला चेयरमैन दरवेश यादव की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर जनपद के वकीलों ने तीखा आक्रोश जताया है. गुरूवार को मथुरा बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर दरवेश को श्रद्धांजलि दी.

दरवेश यादव की मृत्यु पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

By

Published : Jun 13, 2019, 9:33 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को हत्या हो गई थी. दरवेश यादव बार काउंसलिंग की पहली महिला प्रमुख थीं. वकील मनीष शर्मा ने दरवेश यादव पर गोली चला दी और बाद में उसने खुद को सिर में गोली मार ली थी.

दरवेश यादव की मृत्यु पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

दरवेश की मौत पर आयोजित हुई शोक सभा

  • दरवेश यादव की हत्या के बाद से मथुरा के वकीलों में शोक बना हुआ है.
  • इसके चलते बुधवार को मथुरा बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित की.
  • दरवेश हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
  • दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए मथुरा बार काउंसिल के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
  • सैकड़ों की तादाद में समस्त अधिवक्ताओं ने दरवेश यादव को उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

दरवेश यादव जी की जो हत्या हुई है उसके बाबत श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है. यह जो अपराध किया है वह बिल्कुल निंदनीय कृत्य है. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी आवश्यक है.

-अवधेश चौहान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष, मथुरा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details