उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डियों के आक्रमण को लेकर पूरी तरह तैयार मथुरा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रशासन ने टिड्डियों से निपटने की तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए हैं.

dm did meeting
डीएम ने की बैठक

By

Published : May 30, 2020, 8:58 PM IST

मथुरा: टिड्डियों से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी की ओर से निर्देशित किया गया कि माइक्रो लेवल पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं. सभी अधिकारी और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी जाएं. प्रयोग में लाने वाले सभी यंत्रों का पहले ही इंतजाम कर उन्हें चेक कर लिया जाए. टिड्डियों को मारने वाली दवाओं का कृषि विभाग स्टॉक कर ले और सभी प्राइवेट डीलरों को दवा सुरक्षित करने के लिए निर्देशित करें.

डीएम ने की बैठक

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि टिड्डियों आक्रमण से निपटने के लिए बैठक की गई है. इसमें सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जनपद में माइक्रो लेवल की कार्य योजना बनाई गई है जो कि निचले स्तर और गांव तक की है. अगर कोई टिड्डियों का प्रकोप हो तो कैसे उनको मारना है, उनको भगाने की भी प्रक्रिया की जाएगी, लेकिन प्रयास यह होगा कि अगर टिड्डियां किसी गांव में या फिर किसी क्षेत्र में बैठें तो केमिकल का छिड़काव कर उनको मार दें.

इस क्रम में प्रत्येक ऐसी मशीनों और किसानों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास स्प्रे करने की मशीन है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. लगभग 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध हैं. केमिकल जिनका छिड़काव किया जाना है, उसको भी आरक्षित कर लिया गया है. केमिकल के छिड़काव में पानी की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए पानी आपूर्ति टैंकर की व्यवस्था कर ली गई है ताकि छिड़काव शुरू हो तो किसी भी प्रकार की कठिनाई या परेशानी न आए और छिड़काव कर अधिक से अधिक संख्या में टिड्डियों को मारा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details