उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा प्रशासन का दावा, कोरोना वायरस की जंग के लिए पूरी तरह तैयार - mathura updates news

मथुरा जिले के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस लड़ने के लिए जिला प्रसाशन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरी तरह से स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है. मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं वाली दुकानें 7:00 से 11:00 बजे तक खोली जा रही हैं.

मथुरा प्रशासन का दावा कोरोना वायरस की जंग के लिए पूरी तरह तैयार.
मथुरा प्रशासन का दावा कोरोना वायरस की जंग के लिए पूरी तरह तैयार.

By

Published : Mar 31, 2020, 6:54 PM IST

मथुरा: नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए भारत में लॉकडाउन कर दिया है. इसके चलते 21 दिनों के जिला प्रशासन द्वारा सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं वाली दुकानें खोली जा रही हैं. इसके साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं प्रशासन के आलाधिकारी समय-समय पर लॉकडाउन का जायजा भी ले रहे हैं.

जिले में एक भी मरीज नहीं आया पॉजिटिव
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र का कहना है कि पूरी तरह से स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है. हमारी जो मेडिकल की फैसिलिटी है L1 हॉस्पिटल, L2 हॉस्पिटल वह तैयार हैं. हमारे द्वारा पीएससी वृंदावन को भी तैयार कर लिया गया है. वृंदावन में जो सौ शैया हॉस्पिटल है उसमें सौ बेड की तैयारियां हैं.

समाजसेवियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा खाना
जिलाधिकारी ने बताया कि मैं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मोबाइल से इन बातों को सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो शासन के निर्देश हैं उसका शतप्रतिशत अनुपालन हो रहा है कि नहीं. साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं और समाजसेवियों के माध्यम से लोगों को तो खाना भी पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details