उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: मथुरा में नेशनल लेवल के मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम और वीवीपैट का दिया प्रशिक्षण - mathura news

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मथुरा में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट की ट्रेनिंग दी गई. चुनाव में किसी भी संभावित त्रुटि से बचने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया.

मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम और वीवीपैट का दिया प्रशिक्षण

By

Published : Mar 16, 2019, 7:50 AM IST

मथुरा:लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन द्वारा समय-समय पर ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही है. चुनावों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इसके लिए प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इसी क्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने नेशनल लेवल के मास्टर ट्रेनर से ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण लिया.

मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम और वीवीपैट का दिया प्रशिक्षण.

एक तरफ जहां आगामी लोकसभा चुनावों की डुगडुगी बज चुकी है, वहीं भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर प्रशासन भी चुनावों को लेकर खासा सतर्क नजर आ रहा है. साथ ही चुनावी प्रक्रिया को बेहतर एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारियों में जुट गया है. उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं गो अनुसंधान संस्थान ने किसान भवन में ईवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया. ट्रेनिंग में प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

चुनावों के मद्देनजर मथुरा के वेटरनरी विश्वविद्यालय स्थित किसान भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बाहर से आए मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट की ट्रेनिंग दी गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद यह अधिकारी समस्त पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details