उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - mathura news in hindi

etv bharat
शोरूम में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 11, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 2:10 PM IST

11:03 April 11

शोरूम में लगी भीषण आग

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर के पास अटखम्भा बाजार में पोशाक की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि बैटरी फटने के कारण दुकान में आग लग गई थी.

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल ने बताया कि यह पोशाक की दुकान राधावल्लभ मंदिर के गोस्वामी की है. बताया जा रहा है कि आग बेसमेंट में लगी थी. यहां रखे इनवर्टर की बैटरी रात को फट गई थी, जिसके कारण इस तीन मंजिलें शोरूम में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि इस आग को बुझाने में तीन से चार गाड़िय लगी हुईं थीं. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान प्राइवेट टैंकरों से भी पानी मंगाया गया. उन्होंने बताया कि हमारे पास सुबह करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी और उसी समय से हमारी टीम आग बुझाने में जुटी हुईं थीं.

यह भी पढ़ें:जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान

Last Updated : Apr 11, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details