मथुरा: जनपद के माल गोदाम रोड पर रेलवे के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. रेलवे के गोदाम में लाखों रुपयों का माल रखा हुआ था. फिलहाल आग भीषण फैल चुकी है. जिसे बुझाने के लिए अन्य क्षेत्रों से भी दमकल की गाड़ी मंगवाई जा रही हैं. रेलवे के अधिकारी और पुलिस की टीम ऑपरेशन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Fire in Kanpur Market: 40 दुकान मार्केट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
माल गोदाम स्थित रेलवे का गोदाम बना हुआ था. जिसमें पिछले कई वर्षों से रेलवे का माल, लोहे के लॉक, रबड़ और सीट कवर रखे हुए थे. शनिवार की सुबह गोदाम में अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि खुले आसमान में काले धुयें का अंबार लग गया. मौके पर रेलवे के अधिकारी आरपीएफ पहुंच गए हैं, फायर बिग्रेड विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
रेलवे के गोदाम में लगी भीषण आग सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया शनिवार को सुबह रेलवे के माल गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और दमकल विभाग की गाड़ी द्वारा आप पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप