उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने मथुरा बाजार में की अंधाधुंध फायरिंग, जांच शुरु - मथुरा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग

यूपी के मथुरा में काबपोश बदमाशों ने भरे बाजार में अचानक से अधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मथुरा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग
मथुरा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : Oct 23, 2021, 10:52 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरपुरा इलाके में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने भरे बाजार में अचानक से अधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाश एक गोलगप्पे की ठेले को पलट कर गाली-गलौच करते हुए फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. गोलगप्पे बेच रहे पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग पैदल गली से निकलकर आए थे और आते ही ठेला पलटने के बाद गाली गलौच करते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी और भाग गए.

दहशत से घरों में दुबके लोग

धर्म नगरी वृंदावन में शनिवार शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी. नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई अधाधुंध फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों में घुसकर छिप गए. यह मामला बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत किशोरपुरा स्थित भट्टर भवन के पास का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करके न सिर्फ दहशत फैलाई बल्कि एक गोलगप्पे विक्रेता का हजारों रुपए का नुकसान कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दीपक तिवारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए, उन्होंने पीड़ित सहित आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की तथा मामले की जांच शुरू कर दी है.

मथुरा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग
पीड़ित गोलगप्पे विक्रेता मोनू के मुताबिक शनिवार शाम करीब 7 बजे अपने घर के बाहर ठेला लेकर खड़ा था. इसी दौरान सामने गली से 6-7 नकाबपोश युवक आए और गाली-गलौच एवं हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. नकाबपोश बदमाशों को अपनी ओर आता देख ठेले वाले ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई. पीड़ित मोनू ने कहा कि वह आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई चाहता हूं. वह कभी भी मेरे ऊपर आकर हमला कर सकते हैं और मेरा 10 से 11 हजार का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details