मथुरा: पूरा विश्व जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. अब तक यह जानलेवा वायरस लाखों लोगों की जान ले चुका है. इस संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है, जिससे कि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
लॉकडाउन के कारण बहुत से गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की सहायता समाजसेवी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं और जरूरतमंदों का सहारा बन रहे हैं.
लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी समस्याएं बढ़ गई हैं. बहुत से गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोग दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हो रहे हैं. ऐसे वक्त में कुछ समाजसेवी संस्थाएं, साधु-संत और स्वयंसेवी संस्थाएं ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए आगे आयी हैं.
इसी क्रम में वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा वृंदावन मार्ग पर स्थित मंदिर में असम के रहने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को खाना और मास्क वितरित किया गया. यह श्रद्धालु लॉकडाउन के कारण वृंदावन में फंसे हुए हैं, जो असम के रहने वाले हैं.