मथुरा: देश में महिलाओं व बेटियों के साथ लगातार बढ़ रहीं बलात्कार की घटनाओं से अब जनाक्रोश बढ़ने लगा है. जिसमें गैर राजनैतिक दलों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. इसी श्रृंखला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना के तत्वावधान में मंगलवार से धर्म नगरी वृंदावन में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है.
मथुरा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना ने शुरू किया आमरण अनशन - hunger strike by maryada purushottam shri ram army
मथुरा जिले के नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क के पास बेटियों के साथ बढ़ रही हैवानियत के खिलाफ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना की मांग है कि बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए.
नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क के बाहर आमरण अनशन पर बैठे संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सन्तों ने भी नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. अनशन पर बैठे लोगों ने सरकार से मांग की है कि बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए. जिसके तहत बलात्कारियों को तीन माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी न होने तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना ने शुरू किया धरना
लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं से नाराज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना के द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में कठोर कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना महेश सैनी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सेना के द्वारा धरना दिया जा रहा है. इस धरने का उद्देश्य जो हमारी बहन-बेटियों के साथ लगातार बलात्कार हो रहे हैं हिंदुओं के लिए यह डूब मरने की बात है, और सरकार के लिए भी है डूब मरने की बात है. यहां की सरकार कहती है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' लेकिन ना ही बेटी पड़ रही है और ना ही बेटी बच रही है.
उन्होंने कहा कि 1 घंटे में 9 बलात्कार होते हैं तो अंदाजा लगाइए 1 दिन में कितने बलात्कार होते होंगे और उन बलात्कारों पर कोई सजा नहीं होती. दोषी पकड़े जाते हैं और उनको जेल में रोटियां दी जाती हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि सबको पता होता है कि दोषी कौन है, दोषी को 3 माह के अंदर अंदर सजा मिले और सजा भी हो तो मृत्यु दंड की सजा मिले. हमारी मांग है कि बलात्कार पर सख्त कानून बने. 3 माह के अंदर अंदर दोषी को फांसी की सजा हो. हमारी जो मांग है उस पर हम आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.