उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: भूतपूर्व सैनिक संघ ने मनाया शहीद दिवस, किया वृक्षारोपण

शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद दिवस मनाया गया. कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर. उनके बलिदान को याद किया गया और वृक्षारोपण भी किया गया.

शहीद दिवस

By

Published : Jul 27, 2019, 12:07 PM IST

मथुरा:शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद दिवस मनाया गया. कचहरी स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय पर शहीदों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,और उनके बलिदान को याद किया गया,शहीद दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया.

पूर्व सैनिकों ने मनाया शहीद दिवस.
  • जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
  • इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसके सिंह ने सर्वप्रथम शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी.
  • 16 हजार फुट की ऊंचाई पर लड़े गए युद्ध में भारतीय वायुसेना ने 32 हजार फुट की ऊंचाई से बमबारी की.
  • सेना के जवानों के पराक्रम व बहादुरी के साथ पाकिस्तानियों की बुरी तरह खदेड़ दिया अमर सपूतों के बलिदान को देश सदैव कृतज्ञ रहेगा.

पूर्व सैनिक संघ महासचिव खेमचंद शर्मा ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सैनिक संघ के महासचिव खेम चंद शर्मा नगेश ने कहा कि, सेना की गौरवशाली बलिदानी परंपरा में जनपद मथुरा के दो अमर शहीद रवि करण नावली जो कि मांट के रहने वाले थे,व सोरन सिंह जो कि गोवर्धन के रहने वाले थे, इस युद्ध में अपना बलिदान देकर हमें गौरवान्वित किया.

विषम परिस्थितियों में लड़े गए युद्ध में भारतीय सेना को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी,लगभग 527 सैनिक शहीद एवं 14 सौ के करीब घायल हो गए थे,लेकिन बहादुर जवानों ने पाक के 3 हजार सैनिकों को मौत के घाट उतार कर अपने अपूर्व साहस का परिचय दिया था.
-खेमचंद शर्मा ,पूर्व सैनिक संघ महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details