मथुरा:शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद दिवस मनाया गया. कचहरी स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय पर शहीदों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,और उनके बलिदान को याद किया गया,शहीद दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया.
- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
- इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसके सिंह ने सर्वप्रथम शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी.
- 16 हजार फुट की ऊंचाई पर लड़े गए युद्ध में भारतीय वायुसेना ने 32 हजार फुट की ऊंचाई से बमबारी की.
- सेना के जवानों के पराक्रम व बहादुरी के साथ पाकिस्तानियों की बुरी तरह खदेड़ दिया अमर सपूतों के बलिदान को देश सदैव कृतज्ञ रहेगा.