उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: शहीद जवान राजन सिंह की प्रतिमा स्थापित कर दी गई सलामी

By

Published : May 11, 2019, 11:53 AM IST

Updated : May 11, 2019, 11:56 PM IST

नगला गिरधर निवासी शहीद राजन सिंह की प्रतिमा की स्थापना पर बीएसएफ के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर सलामी दी. शहीद राजन सिंह सीमा सुरक्षा बल की ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अचानक ह्रदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गयी थी.

शहीद राजन सिंह को सलामी देते पदाधिकारी

मथुरा :बलदेव ब्लाॅक के अंतर्गत आने वाले गांव नगला गिरधर में 15 अक्टूबर 2018 को सीमा सुरक्षा बल की ड्यूटी पर तैनात राजन सिंह की ह्रदय गति रुकने से देहान्त हो गया था. दरअसल राजन सिंह दिल्ली रोहिणी में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में हवलदार पद पर तैनात थे. ड्यूटी पर तैनात हवलदार राजन सिंह की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.

मथुरा में शहीद राजन सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई
  • हवलदार राजन सिंह की याद में ग्रामवासियों व सीमा सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने गांव में पैदल मार्च निकाला.
  • सीमा सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने शहीद की प्रतिमा की स्थापना पर उन्हें माल्यार्पण कर सलामी दी.
  • पूर्व ब्लाक प्रमुख रामवीर सिंह व थाना बलदेव के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने शहीद को सलामी दी और उनके कार्यकाल के बारे में बताया.

साथ ही बताया कि सीमा सुरक्षा बल वह फोर्स है, जो वायु सेना, जल सेना, थल सेना इन सब में सीमा पर सबसे आगे खड़ी होती है. देश के लिए सेवा करते हुए शहीद हुए हवलदार राजन सिंह के परिवार के साथ सीमा सुरक्षा बल हमेशा तत्पर तैयार रहेगी.

Last Updated : May 11, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details