उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद स्मारक तोड़े जाने पर परिजनों ने किया हंगामा - मथुरा मख्य समाचार

मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशी का नगला में उस समय हड़कंप मच गया. जब नगर निगम मथुरा वृंदावन की टीम ने अवैध रूप से पोखर की जमीन पर शहीद स्मारक को कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद शहीद के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

etv bharat
नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते परिजन.

By

Published : Mar 19, 2020, 7:31 PM IST

मथुरा : 26 नवंबर 2019 को जैसलमेर में तैनात आर्मी के जवान लांस नायक शिव कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा अपने गांव हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशी का नगला में शिवकुमार का अंतिम संस्कार कर पोखर की खाली पड़ी जमीन पर शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसके बाद नगर निगम मथुरा वृंदावन की टीम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पोखर की जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए शहीद स्मारक को कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया.

नगर निगम टीम द्वारा शहीद स्मारक को हटाए जाने पर परिजनों ने काटा हंगामा.

निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए शिवकुमार के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. शिवकुमार की मां, पत्नी, भाई आदि परिजनों की निगम टीम के साथ झड़प भी हुई. वहीं कार्रवाई रोकने के लिए परिजन जेसीबी के आगे भी लेट गए. इसके बाद मौजूद पुलिस बल और निगम टीम ने सख्ती करते हुए शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details