मथुरा:महावन तहसील में मंगलवार को शहीद हुए वायु सेना के जवान 21 वर्षीय दुष्यंत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. यहां नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी गई. शहीद हुए जवान के अंतिम संस्कार में शहीद के पैतृक गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, बेटे का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने पर दुष्यंत काफी ऊंचाई से गिर गए. घायल सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
जनपद मथुरा के महावन क्षेत्र के गांव किशनपुर के रहने वाले 21 वर्षीय दुष्यंत उर्फ दाऊ वर्ष 2020 में वायु सेना में भर्ती हुए थे. दुष्यंत की तैनाती बागडोगरा वेस्ट बंगाल में थी. दुष्यंत हमेशा की तरह ट्रेनिंग कर रहे थे. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को जैसे ही वह विमान से पैराशूट लेकर नीचे कूदे तो तकनीकी खराबी के कारण उनका पैराशूट नहीं खुल पाया और वह जमीन पर गिर पड़े. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़े-ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से शहीद हुआ मथुरा का लाल